सोमवार, 7 जुलाई 2025

वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में नालियों की सफाई सुनिश्चित करें-कलेक्टरविभागीय समन्वय एवं समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

शाजापुर। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित विभागीय समन्वय एवं समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में सोमवार को कलेक्टर ऋजु बाफना ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्षा ऋतु के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति से बचाव के लिए नालियों की नियमित एवं प्रभावी सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बड़ी ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर स्वयं सफाई व्यवस्था की स्थिति का आकलन करें। कलेक्टर ने छात्रावासों की रिक्त सीटों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी समन्वय स्थापित कर रिक्त सीटों को शीघ्र भरवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ शिक्षक बच्चों के पालकों से संपर्क कर उन्हें छात्रावासों में प्रवेश के लिए प्रेरित करें। सांदीपनि विद्यालय की 10 किलोमीटर परिधि से बाहर के विद्यार्थी छात्रावासों में प्रवेश लेकर विद्यालय में अध्ययन कर सकते हैं। किसी विद्यार्थी को प्रवेश में असुविधा होने पर वे सीएम हेल्पलाइन नंबर 07364-181 पर भी संपर्क कर सकते हैं। बैठक में पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि डिफॉल्टर किसानों को समय पर ऋण अदायगी के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि एक बार खाता एनपीए हो जाने पर भविष्य में ऋण प्राप्त करने में कठिनाई आती है। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर दर्ज योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करें और डाटा अपलोड करें। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के समाधान की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि शिकायतों का निराकरण संतुष्टि के साथ करें। कलेक्टर ने समग्र एवं आधार ई-केवाईसी कार्य की साप्ताहिक समीक्षा करते हुए इसमें गति लाने के निर्देश दिए। कार्यपालन यंत्री, पीआईयू को शासकीय महाविद्यालय गुलाना के भवन निर्माण में शेष फिनिशिंग कार्य को आगामी दो सप्ताह में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग, आयुष्मान कार्ड निर्माण, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी, लंबित पेंशन प्रकरणों, भू-अर्जन, साइकिल एवं पुस्तक वितरण, मत्स्य पालन, शासन संधारित मंदिरों की भूमि, विद्यालयों में शौचालय एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण) सहित अन्य विषयों की विस्तृत समीक्षा की। साथ ही जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि बिना परमिट, फिटनेस एवं बीमा के संचालित वाहनों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। साथ ही मुख्य सड़कों पर दुर्घटना संभावित स्थलों पर सुरक्षा संबंधी उपाय सुनिश्चित करने के लिए भी कहा। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आगामी तीन माह में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के भविष्य निधि से संबंधित प्रकरण समय-सीमा में महालेखाकार ग्वालियर को प्रेषित किए जाएं, ताकि सेवानिवृत्त कर्मियों को उनके समस्त स्वत्वों का भुगतान सेवामुक्ति के दिन ही किया जा सके।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें