सोमवार, 7 जुलाई 2025

हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूल के शिक्षकों को शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण

शाजापुर। जिले के हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूल के शिक्षकों को शारीरिक शिक्षा का प्रशिक्षण 6 जुलाई से 8 जुलाई 2025 तक प्रातः 9.30 से शाम 5.00 बजे तक उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर में आयोजित किया जा रहा है। जिसका शुभारम्भ जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विवेक दुबे के मुख्य आतिथ्य एवं उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण कुमार मंडलोई की अध्यक्षता में किया गया। शुभारंभ पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. दुबे ने शिक्षकों से कहा कि छोटी- छोटी गतिविधियों के माध्यम से प्रार्थना के समय अनुशासन एवं बिना मैदान व संसाधन के बिना भी हम बच्चों को मनोरंजक खेलों का ज्ञान भी दे सकते हैं, जिससे बच्चे तनाव मुक्त एवं शिक्षक के प्रति स्नेह भाव होगा। इस मौके पर मण्डलोई ने अपने उद्बोधन में कहा कि शतरंज खेल से खिलाड़ी के बौद्धिक विकास एवं स्मरण शक्ति का विकास होता है। प्रशिक्षण उज्जैन के मास्टर ट्रेनर केसी पुरोहित व लियाकत खान, नरेंद्र सिंह राजपूत, देवनारायण सूर्यवंशी द्वारा दिया जा रहा है। तीन दिन तक चलने वाले प्रशिक्षण में शिक्षकों को परम्परागर खेल कबड्डी, खो-खो, वॉलीवाल, एथेलेटिक्स, रस्सी कूद, सितोलिया ऐसे कैसे, बेटन रेस, चेयर रेस, योग आदि खेलों को शामिल किया गया है। इस प्रशिक्षण के उपरान्त शिक्षक अपने क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को देंगे। प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षक प्रशिक्षण उपरांत अपने अपने विद्यालयों में छात्रों को कम संसाधनों में बच्चों को सर्वांगीण विकास के साथ बच्चों का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक सहनशीलता आदि का विकास हो एवं बच्चों में सृजनात्मक गतिविधि एवं हर बच्चो को खेल से जोड़ना, जिससे ग्रामीण क्षेत्र से सम्भाग, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा निखार सकें। इसके उपरांत शिक्षकों ने भी ग्रुप के माध्यम से आपस मे खेलो के कौशल सीखंे, जिसमें शुजालपुर तहसील क्रीड़ा प्रभारी लोकेंद्र सिंह तोमर, कालापीपल तहसील क्रीड़ा प्रभारी जितेंद्र बरेलिया, मो.बड़ोदिया क्रीड़ा प्रभारी गिरिराज सोलंकी, ईश्वर मालवीय, विनोद गोयल का सराहनीय योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें