रविवार, 27 जुलाई 2025
मानसून सक्रिय होने के बावजूद जिलेवासियों को झमाझम बारिश की दरकार
शाजापुर। मानसून के सक्रिय होने के बावजूद जिले में अब तक उम्मीद की बारिश नही हो सकी है। आसमान पर काले बादलों की आवाजाही बनी हुई है और यह बदरा रिमझिम फुंहारों के साथ बरसकर लोगों को झमाझम के नजारे से तरसा रहे हैं। शनिवार सुबह बादलों ने कुछ देर तेज बूंदों के साथ बरसना शुरू किया, लेकिन थोड़ी देर बाद तेज बूंदे फुंहारों में तब्दील हो गईं। इसके बाद शाम तक बादलों के बरसने का सिलसिला थमा रहा। हालांकि मौसम विभाग भारी बारिश की संभावना जता रहा है। वहीं बारिश के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो चालू वर्षाकाल में सर्वाधिक वर्षा तहसील शुजालपुर में 58 मि.मी. दर्ज की गई है। जिले में गत दिवस से शनिवार सुबह 8.00 बजे तक कुल 24.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जानकारी के अनुसार तहसील शाजापुर में 22 मि.मी., मो. बड़ोदिया में 2 मिमी, कालापीपल में 50 मिमी, गुलाना में 11 मिमी, पोलायकलां में 2 मि.मी. एवं अ. बड़ोदिया में 25 मि.मी. वर्षा हुई है। इस प्रकार 01 जून 2025 से अब तक शाजापुर में 179 मिमी., मो. बड़ोदिया में 232 मि.मी., शुजालपुर में 311 मि.मी., कालापीपल में 273 मि.मी., गुलाना में 189 मि.मी., पोलायकलां में 73 एवं अ.बड़ोदिया में 138 मि.मी., इस प्रकार कुल 199.3 मि.मी. औसत वर्षा हुई है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें