रविवार, 27 जुलाई 2025
संयुक्त दल ने की कार्रवाई
शाजापुर। कलेक्टर ऋजु बाफना के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन की जिले में लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में गुलाना के 3 खाद्य प्रतिष्ठानों (सुबराती दूध डेयरी, अहिल किराना तथा मां जगदंबा रेस्टोरेंट) पर खाद्य सुरक्षा एवं राजस्व विभाग के संयुक्त दल ने निरीक्षण कर घी, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, आमचूर, नमक, रेड चिल्ली सॉस एवं मावा सहित कुल 10 सैंपल लिए। सैंपलों को जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग के दल द्वारा फूड लाइसेंस के साथ फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड भी लगाने, साफ सफाई रखने, खाद्य सामग्री ढंक कर रखने, ढक्कनयुक्त डस्टबिन का उपयोग करने जैसे सुधार के लिए नोटिस दिया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें