बुधवार, 9 जुलाई 2025
प्रस्तावित अण्डरपास ब्रीज के निर्माण स्थल का निरीक्षण
शाजापुर।एनएचएआई, स्कूल शिक्षा, विद्युत, मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम, परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्टर ऋजु बाफना ने सांदीपनि विद्यालय शाजापुर के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग बायपास पर प्रस्तावित अण्डरपास ब्रीज स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से अण्डरपास ब्रिज निर्माण की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनीषा वास्कले, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण हर्षवर्धन मुवेल, एनएचएआई प्रबंधक वर्षा अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय, अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरणएसएन वर्मा, जिला परिवहन अधिकारी रीना कराड़े सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें