बुधवार, 9 जुलाई 2025

प्रतिभा सम्मान समारोह में हुई कार्यकारिणी की घोषणा

शाजापुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई शाजापुर द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी शाजापुर विवेक दुबे रहे। विशेष अतिथि मालवा प्रांत सह मंत्री कुमारी भक्ति जाधव रहीं। इस दौरान कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया। तत्पश्चात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाजापुर नगर इकाई की सत्र 2025-26 की नवीन कार्यकारणी की घोषणा हुई। निर्वाचन अधिकारी अमित शर्मा रहे जिन्होने नगर अध्यक्ष अशोक सलोकिया, नगर मंत्री पवन गुर्जर को निर्वाचित घोषित किया।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें