मंगलवार, 8 जुलाई 2025
मांगलिक भवन पर अतिक्रमण की शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण
शाजापुर। विधायक निधि से बने मांगलिक भवन पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहंुचे और आवेदन सौंपा। मंगलवार को ग्राम नेवजखेड़ी के ग्रामीण शाजापुर कलेक्टर कार्यालय पहंुचे और यहां शिकायती आवेदन देकर बताया कि गांव में पांच लाख रूपये की विधायक निधि से मांगलिक भवन बनाया गया था, लेकिन टीन शेड के उक्त भवन पर गांव के ही कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर तार फेंसिंग करते हुए रास्ता बंद कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होने मामले में तहसीलदार से शिकायत की थी, लेकिन उन्होने सुनवाई नही की। ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें