मंगलवार, 8 जुलाई 2025

एसडीएम कार्यालय में जहरीला रसैल वाइपर निकलने से हड़कंप, स्नैक एक्सपर्ट ने पकड़ा

शाजापुर। कलेक्टर कार्यालय परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एसडीएम ऑफिस के पास अत्यंत जहरीला रसैल वाइपर सांप दिखाई दिया। शौचालय के पास सांप को रेंगते देख कर्मचारियों ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर कलेक्टर कार्यालय स्थित शाजापुर एसडीएम कार्यालय परिसर में बेहद जहरीला रसैल वाइपर आ घुसा। सांप पर जब कर्मचारियों की नजर पड़ी तो उन्होने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद स्नैक एक्सपर्ट जितेंद्र मालवीय को बुलाया गया, जिन्होने सावधानीपूर्वक सांप को सुरक्षित रूप से पकड़ा। इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया। जितेंद्र मालवीय ने बताया कि रसैल वाइपर प्रजाति का सांप अत्यंत जहरीला होता है और अक्सर बारिश के मौसम में ठंडी और नम जगहों की तलाश में आबादी वाले क्षेत्रों में घुस आता है। सांप के पकड़े जाने के बाद कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। साथ ही उन्होंने प्रशासन से परिसर की नियमित सफाई और सुरक्षा जांच की मांग भी की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें