बुधवार, 30 जुलाई 2025

प्लास्टिक के उपयोग को कम करने का महत्व समझाया

शाजापुर। प्लास्टिक के उपयोग को कम करने, पुनर्चक्रण को बढ़ावा देने साथ-साथ अपने आस-पास अधिक से अधिक पेड़ लगाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, बी.के.एस.एन. गवर्नमेंट कॉलेज शाजापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा पिछले विश्व पर्यावरण दिवस से “प्लास्टिक मुक्त जागरूकता अभियान” अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत् रासेयो “सी” प्रमाण पत्र परियोजना पर कार्य कर रहे स्वयंसेवकों द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय गिरवर के बच्चों के साथ “एक पेड़ मां के नाम” पौधारोपण किया गया। साथ ही रासेयो एसयूओ लक्ष्मी पुष्पद ने बच्चों को हरित शपथ दिलाई और बच्चों को प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के महत्व तथा इसके पर्यावरणीय प्रभावों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान विद्यालय स्टॉफ के साथ रासेयो से आकाश गोरासिया, रीना पंवार, सूरज राय, ताक्शी, अंजली, आशीष परमार, प्रिया पटेल, रविंद्र, पवन पुरी, इसराईल खां, रवि मालवीय, सूरज सिंह सोनगरा, सुनिल गुर्जर, सुमन गोयल, शिवम् परिहार, अन्नू सौराष्ट्रीय, दीपिका कोहली, भावना पंवार, कोमल सौराष्ट्रीय,विकाश गिरी आदि उपस्थित रहे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें