बुधवार, 30 जुलाई 2025
मौसम विभाग का अनुमान, आज से दस दिनों के लिए थमेगा बारिश का दौर
शाजापुर। सावन का पूरा महीना कुछ दिनों में बीतने वाला है और आसमान से अब तक उम्मीद की बारिश नही हो सकी है। बीते दो दिनों तक हुई रिमझिम बारिश के बाद मौसम विभाग से फिर बेचैनीभरी खबर सामने आई है। विभाग की मानें तो दस दिनों तक तेज बारिश की संभावना बेहद कम ही है। उल्लेखनीय है कि आसमान पर काले बादलों का डेरा जमा हुआ है और यह बदरा रूक-रूककर हल्की बूंदों के साथ बरस भी रहे हैं, लेकिन अपेक्षा के अनुरूप बारिश नही हो सकी है। वहीं इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि 31 जुलाई से 10 अगस्त तक मानसून ब्रेक के कारण वर्षा की संभावना कम रहेगी। हालांकि विभाग क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की बात कह रहा है। मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि आसमान पर बादलों के छाए रहने औेर हल्की बूंदाबांदी से बुधवार को अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें