रविवार, 13 जुलाई 2025

योग कक्षा में किया गुरुजनों का सम्मान

शाजापुर। पतंजलि परिवार जिला शाजापुर द्वारा श्रीनितेश्वर महादेव मंदिर परिसर, रेलवे कॉलोनी में नियमित रूप से संचालित योग कक्षा के पश्चात रविवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत योग सत्र के समापन के बाद हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बद्रीप्रसाद सौराष्ट्रीय, रूपलता सक्सेना, कृष्णा सोनी, वंदना कुलकर्णी एवं मंदिर के पुजारी तिवारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी गुरुजनों को संगठन की ओर से अंग वस्त्र एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही पंतजलि योग समिति के जिला प्रभारी बी. एल. गोयल द्वारा आगामी 4 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाले जड़ी-बूटी दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की गई और सभी से इसे सफल बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर युवा भारत जिला प्रभारी रोड़मल आर्य, महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी राजमणि पटोंदा, ललिता वर्मा, बबिता शर्मा, कविता बाली, अनिता विश्वकर्मा, डॉ. मोहन विश्वकर्मा, जगदीश प्रसाद वर्मा सहित पांचों संगठनों के जिला कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें