रविवार, 13 जुलाई 2025

विशेष पूजा के साथ आज होगी सुबह की शुरूआत, शाम को निकलेगी महादेव की सवारी

शाजापुर। सावन माह शुरू होने के साथ ही शिवालयों में शिवभक्तों का तांता लगा हुआ है और यह भीड़ सोमवार को अधिक रहती है, क्योंकि सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा का विशेष महत्व है। आज सावन का पहला सोमवार है और आज अलसुबह से देररात तक भक्तों की भीड़ शिवालयों में जुटने लगेगी। भक्त भोले बाबा का दूध, दही, जल और शहद से अभिषेक करेंगेे। इसीके साथ धानमंडी चौराहा स्थित ओंकारेश्वर महादेव की सवारी मंदिर से निकाली जाएगी। शाम 5 बजे महाआरती कर बाबा की सवारी शुरू होगी। मंदिर से पालकी में विराजित कर बाबा के मुखौटे को भक्त कांधे पर उठाकर रथ तक ले जाएंगे और इसके बाद रथ में सवार होकर महादेव भक्तों को दर्शन देने उनके द्वार पहुंचेंगे। शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सवारी देररात मंदिर पहुंचेंगी जहां आरती के बाद प्रसादी का वितरण होगा।
भात और भांग से हो रहा श्रृंगार
उल्लेखनीय है कि शिवालयों में अल सुबह से लेकर देररात तक आस्था के घंटाल बजने शुरू हो गए हैं और प्रतिदिन श्रद्धालु भगवान शिवशंकर की आराधना कर उन्हे प्रसन्न करने में जुटे हैं। साथ ही भोले बाबा का भांग और भात से भक्तों के द्वारा प्रतिदिन विशेष श्रृंगार भी किया जा रहा है। रविवार को शहर के कई मंदिरों में बाबा का मनोहारी श्रंगार किया गया।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें