रविवार, 6 जुलाई 2025

शील्ड देकर किया अखाड़ें के उस्तादों का सम्मान

शाजापुर. मोहर्रम पर्व अंतर्गत शहर में विभिन्न जुलूस निकाले जा रहे हैं, गत दिनों मनिहारवाड़ी से निकले अलम के जुलूस के दौरान एकता गु्रप ने मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों व अखाड़ों के उस्तादों और पुलिस प्रशासन का साफा बांधकर व शील्ड देकर सम्मान किया। जुलूस के दौरान सोमवारियां में आयोजित इस सम्मान कार्यक्रम में एकता गु्रप अध्यक्ष सैयद वकार अली, सचिव शेख शाकिर बुशरा, भय्यु मास्टर, हेदर अली, इरफान मंसूरी सहित एकता ग्रुप सदस्य मौजूद थे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें