रविवार, 6 जुलाई 2025

कृषि विभाग द्वारा वितरित आरवीएस-24 बीज निकला अमानक, किसानों को भारी नुकसानभारतीय किसान संघ ने खेतों पर जाकर किया सर्वे, 90 प्रतिशत बीज नहीं हुआ अंकुरित

शाजापुर। जिले के शाजापुर ब्लॉक में खरीफ सीजन के लिए कृषि विभाग द्वारा किसानों को वितरित किया गया प्रमाणित सोयाबीन बीज आरवीएस-24 अमानक साबित हुआ। इस बीज का उपयोग करने वाले अधिकांश किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। भारतीय किसान संघ की टीम ने प्रभावित गांवों में खेतों का निरीक्षण कर यह पाया कि बीज का अंकुरण केवल 5 से 10 प्रतिशत तक ही हो पाया, जबकि शेष 90 प्रतिशत बीज खेत में ही खराब हो गया। किसान संघ के मुकेश पाटीदार ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा प्रचार-प्रसार के माध्यम से चयनित ग्रामों में प्लॉट प्रदर्शन योजना के तहत एक हेक्टेयर के लिए किसानों को 75 किलोग्राम आरवीएस-24 बीज, 25 किलो सल्फर, कीटनाशक दवाइयां और बीज उपचार सामग्री उपलब्ध कराई गई थी। इस योजना के तहत प्रत्येक किसान से 7500 की राशि जमा कराई गई थी। जिले के मोरटा, देंदला, रंथभंवर, छतगांव, चौसला, अभयपुर, रामपुरा, मेवासा सहित अन्य गांवों में किसान इस योजना से जुड़े थे। मोरटा निवासी किसान सियाराम पाटीदार पिता दरियावसिंह ने बताया कि उन्होंने अपने एक हेक्टेयर खेत में 30,000 की लागत से 75 किलो आरवीएस-24 बीज बोया था, लेकिन मात्र 5 से 10 प्रतिशत बीज ही अंकुरित हुआ। किसान ने कहा कि खेत में पुनः बुआई की स्थिति में लागत दोगुनी हो जाएगी, जबकि सोयाबीन की फसल दोबारा नहीं ली जा सकती। इससे पूरे साल खेत खाली रह जाएगा और परिवार के भरण-पोषण में गंभीर संकट उत्पन्न हो जाएगा। किसान सियाराम पाटीदार ने प्रशासन से प्रति हेक्टेयर 15 क्विंटल उत्पादन के आधार पर 75,000 की भरपाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द मुआवजा नहीं दिया गया तो वे जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। इस पूरे मामले को लेकर भारतीय किसान संघ की टीम ने खेतों का दौरा किया। इस मौके पर जिला मंत्री मुकेश पाटीदार, तहसील अध्यक्ष नारायण पाटीदार, तहसील मंत्री ज्ञानसिंह गुर्जर, मोरटा नगर अध्यक्ष मुकेश पाटीदार, तहसील उपाध्यक्ष विजय पाटीदार, किसान सियाराम पाटीदार, राधेश्याम पाटीदार, दयाराम पाटीदार और मोहन पाटीदार आदि मौके पर उपस्थित रहे।









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें