सोमवार, 4 अगस्त 2025

मालवा एक्सप्रेस में मिले अचेत भाई-बहन, 108 एंबुलेंस ने पहुंचाया अस्पताल

शाजापुर। मालवा एक्सप्रेस में अचेत मिले भाई.बहन को एम्बुलेंस 108 के द्वारा अस्पताल पहंुचाया गया। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर लगभग 3.30 बजे मालवा एक्सप्रेस ट्रेन में साहिल पिता गंगाधर और दिव्या पिता गंगाधार निवासी मकोड़ी, जिला बालाघाट अचेत अवस्था में मिले। ट्रेन से यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों ने जब दोनों को बेहोशी की हालत में देखा, तो तुरंत रेलवे स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस अकोदिया मण्डी की टीम मौके पर पहुंची। एंबुलेंस में तैनात ईएमटी रामसिंह मेवाड़ा और पायलेट रितेश मालवीय ने प्राथमिक उपचार देकर दोनों को सिविल हॉस्पिटल शुजालपुर मण्डी पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें