राष्ट्रीय पहचान प्राप्त मंडली
धौलपुरे टीम की ख्याति न केवल क्षेत्रीय बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी है। उन्होंने देश के कई प्रतिष्ठित मंचों पर अपने लोक गायन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। जिले के छोटे गांव झोंकर के कलाकारों द्वारा महाकुंभ मेला, प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), संत कबीर नगर, मगहर (उत्तर प्रदेश), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, नई दिल्ली, प्रगति मैदान, नई दिल्ली, श्री महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन, भारत भवन, भोपाल, अंतरराष्ट्रीय वन मेला, लाल परेड ग्राउंड, भोपाल, कुल्लू (हिमाचल प्रदेश), हिंगोली (महाराष्ट्र), पटना (बिहार) में भी प्रस्तुति दी जा चुकी है।
परंपरा की चौथी पीढ़ी निभा रही विरासत
दिनेश कुमार धौलपुरे अपने पिता एवं दादा की लोक गायन परंपरा को चौथी पीढ़ी में आगे बढ़ा रहे हैं। वे भारतीय संस्कृति, लोक सभ्यता, संस्कारों एवं मालवी लोक संगीत को जीवित रखने का कार्य कर रहे हैं। उनकी यह सांस्कृतिक साधना आज की युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य कर रही है। लोक संगीत प्रेमी दूरदर्शन पर आज प्रसारित होने वाले लोक गीतों और मालवा की माटी की सुगंध.संगीत की मिठास से रूबरू हो सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें