सोमवार, 18 अगस्त 2025

पेंशनरों को भी मिले 55 प्रतिशत महंगाई राहत, धारा 49(6) समाप्त हो-अबसार अहमद खान

शाजापुर। मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन के क्षेत्रीय सचिव अबसार अहमद खान ने पेंशनरों को भी कर्मचारियों के समान 55 प्रतिशत महंगाई राहत व परिवार पेंशन राहत देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कार्मिकों को 55 प्रतिशत राहत दे रही है, जबकि पेंशनरों को केवल 53 प्रतिशत ही मिल रही है। इससे पेंशनरों के साथ भेदभाव हो रहा है। अबसार अहमद खान ने बताया कि राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 (6) का गलत हवाला देकर पिछले 25 वर्षों से पेंशनरों को राहत से वंचित किया जा रहा है। जबकि केंद्र सरकार ने 2017 में ही स्पष्ट कर दिया था कि इस धारा का वर्तमान पेंशनरों से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आग्रह किया कि पेंशनरों के साथ हो रहे भेदभाव को समाप्त करते हुए धारा 49 (6) को समाप्त कराया जाए और पेंशनरों को भी कर्मचारियों के समान महंगाई राहत का लाभ शीघ्र दिलाया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें