सोमवार, 18 अगस्त 2025
नियम विरूद्ध संचालित यात्री एवं स्कूली वाहनों पर सख्त कार्रवाई करें- कलेक्टर सुश्री बाफनाविभागीय समन्वय एवं समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए
शाजापुर। बिना परमिट, बिना फिटनेस, बिना बीमा, नियम विरूद्ध संचालित यात्री एवं स्कूली वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर ऋजु बाफना ने सोमवार को विभागीय समन्वय एवं समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में जिला परिवहन अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने स्कूली वाहनों पर कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारियों एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सहयोग करने के लिए भी निर्देशित किया। कलेक्टर बाफना ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग शिकायतों के निराकरण पर ध्यान केन्द्रित करें। शिकायतों का सही निराकरण पोर्टल पर दर्ज नहीं करने पर पोलायकलां सीएमओ को नोटिस देने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए। कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न विभागों के ग्रामीण क्षेत्रों में नए भवन बनने के कारण रिक्त हुए पुराने भवनों को उपयोगी बनाकर एनआरएलएम की दीदीयों को गतिविधियां करने के लिए प्रदान करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के संबंध में कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को जनपद स्तरीय सचिवों की बैठक लेकर आवास निर्माण की समीक्षा करने के निर्देश दिए। निर्माण कार्यों के संबंध में कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य पूर्ण होने के उपरांत ही निर्माण ऐजेंसियों से भवन प्राप्त करें। कलेक्टर ने मध्यप्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग को भेजे जाने वाले प्रस्तावों की समीक्षा की। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारियों एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रशासनिक कार्य सुविधा एवं उपयुक्तता की दृष्टि से ग्रामों के संलग्नीकरण का प्रस्ताव बनाएं। कलेक्टर ने महाप्रबंधक उद्योग को निर्देश दिए कि कालापीपल क्षेत्र में औद्योगिक विकास के लिए जमीन का चयन करें। चयन के दौरान पानी की उपलब्धता का भी ध्यान रखें। इस अवसर पर अवैध कॉलोनी निर्माण, सीएम हेल्पलाइन समाधान, समग्र ईकेवायसी, गर्भवती महिलाओं की समग्र आईडी को अनमोल पोर्टल पर दर्ज करने, लंबित पेंशन प्रकरणों, स्वीकृत निर्माण कार्यों के लिए भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों, एक बघिया मां के नाम, अपूर्ण आंगनवाड़ी भवनों, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, मत्स्य उद्योग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की नलजल योजनाओं के हस्तांतरण तथा जलनिगम की योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की भी कलेक्टर ने समीक्षा की।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें