सोमवार, 25 अगस्त 2025

एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्ननगरवासियों को मिला वरिष्ठों का सान्निध्य, भारतीय संस्कृतिनुरूप अतिथियों का किया स्वागत

शाजापुर। दुपाड़ा मार्ग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में मालवा प्रांत का कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया, इसमें मालवा प्रांत के 15 में से 10 जिलों के कार्यकारिणी के लोगों की उपस्थिति रही, जिन्हें संघ के वरिष्ठों ने मार्गदर्शन दिया। सोमवार को आयोजित शिविर में इंदौर, उज्जैन, देवास, मंदसौर, खंडवा, खरगोन, शाजापुर, बड़वानी, नागदा के कार्यकारिणी के लोग शामिल हुए। शिविर के उद्घाटन सत्र में शाजापुर विधानसभा के विधायक अरुण भीमावद व सक्षम मध्य प्रदेश के कोषाध्यक्ष रविंद्र कोपरगांवकर के अतिथि के रूप में मंचासीन थे। इस दौरान मालवा प्रांत की ओर से प्रांत संरक्षक अरुणकुमार शर्मा ने सक्षम का परिचय देते हुए अपने विचार व्यक्त किए। प्रांत के सचिव गोविंद नागर ने संगठन विस्तार व सहसचिव हर्ष शर्मा ने आयोजन में अपनी भूमिका का निर्वहन किया। वहीं सभी आयाम और प्रकोष्ठ के विषयों को संपादित किया गया। विशेषकर दिव्यांगों को सरकारी योजनाएं व उनके अधिकारों को लेकर वक्ता के रूप में मालवा प्रांत धीमहि प्रकोष्ठ के प्रमुख डॉ पंकज मारू ने प्रकाश डाला। इसके बाद चेतना प्रकोष्ठ के डॉ. जगदीश प्रसाद, दृष्टि प्रकोष्ठ के अशोक टेमले व भोपाल से आए विश्वजीत सरमंडल ने दिव्यांगों को ट्रायसिकल व अन्य सुविधाओं के बारे में बताया। महिला आयाम प्रमुख डॉ. अलका अग्रवाल व युवा क्रीड़ा और कला आयाम पर मालवा प्रांत युवा प्रमुख हर्ष शर्मा सहित जिले के सभी अध्यक्षों ने शिविर में अपने जिले के व्रत और आगामी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अंत में आभार शाजापुर जिला इकाई अध्यक्ष प्रदीपसिंह दीखित ने माना।
तिलक लगाकर किया अतिथियों का स्वागत
शिविर में विभिन्न जिलों से आए अतिथियों का शाजापुर जिला इकाई अध्यक्ष कुंवर प्रदीपसिंह दीखित व उनकी पूरी टीम द्वारा मंगल तिलक लगाकर शिविर आगमन पर स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें