सोमवार, 11 अगस्त 2025

गाय सामने आने से वैन हुई दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोग घायल

शाजापुर। हाईवे पर बैठे आवारा मवेशी लगातार लोगों की जान पर मुसीबत बने हुए हैं, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं। नतीजतन जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सारंगपुर रोड पर रविवार को गाय के अचानक सामने आ जाने से वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई और घटना में वैन सवार पांच लोग घायल हो गए। घायल भगवान सिंह ने बताया कि वे सभी चौमा से सारंगपुर जा रहे थे, तभी अचानक से वैन के सामने गाय आ गई, जिसके कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया। वाहन कालू सिंह चला रहे थे। दुर्घटना में तीन लोगों को हल्की चोटें आईं। दो लोगों को गंभीर चोटें पहुंचीं। सभी घायलों को तुरंत शाजापुर जिला अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर घायल कालू सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया। शेष घायलों का इलाज शाजापुर जिला अस्पताल में जारी है।
लगातार हादसों के बाद भी जिम्मेदार सुस्त
शहर की तंग गली और चौराहों के साथ ही हाईवे पर भी आवारा मवेशियों का जमघट लगा हुआ है और इस कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं, लेकिन बावजूद इसके आवारा मवेशियों को मार्ग से हटाने की बजाय जिम्मेदार सुस्त दिखाई दे रहे हैं जिससे लोगों की जान पर खतरा बना हुआ है और लगातार हादसे हो रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें