शाजापुर। मानसून के सक्रिय होते ही आसमान से तेज बंूदों के बरसने का सिलसिला शुरू हो गया और यह दौर शाम तक रूक-रूककर जारी रहा। गौरतलब है कि बीते कई दिनों से आसमान पर काले बादलों की आवाजाही बनी हुई है और यह बदरा बरस भी रहे हैं। बुधवार को सुबह और दोपहर में बादलों ने तेज बूंदों के साथ करीब आधा घंटे तक बरसकर शहर को पूरी तरह से तरबतर कर दिया। साथ ही बादलों के बरसने का सिलसिला शाम तक भी रूक-रूककर जारी रहा। मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि बादलों के बरसने से अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं आद्रता 79 प्रतिशत रही। उत्तर पश्चिमी हवाएं 10 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत गति से चलती रहीं। वर्षा
शाम 5 बजे तक 34 मिलीमीटर के लगभग हुई।
नीमवाड़ी मार्ग पर जमा हुआ पानी
आसमान से बरसी तेज बूंदों के कारण जहां शहर की सड़कों से पानी बह निकला तो वहीं नीमवाड़ी क्षेत्र में बारिश का पानी सड़क पर तालाब के रूप मंे जमा हो गया जिससे राहगीरों को असुविधा का सामना करना पड़ा। फिलहाल मौसम विभाग आगामी दिनों में भी बारिश की संभावना जता रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें