गुरुवार, 28 अगस्त 2025

घर-घर विराजे विघ्नहर्ता श्री गणेश, पंडालों में स्थापित हुई आकर्षक प्रतिमाएं

शाजापुर। विघ्नहर्ता श्रीगणेश गली-चौराहों से लेकर घर-घर विराजित किए गए। मंगलमूर्ति के आगमन को लेकर बाजारों में भी खुब रौनक रही। बड़ा चौक में लगी दुकानों से मंगलमूर्ति को घर ले जाने के लिए कुछ सपरिवार पहुंचे तो कुछ ने बच्चों की पसंद का भी ख्याल रखा। वहीं दूसरी ओर विभिन्न पंडालों में स्थापित होने वाली प्रतिमाओं को समिति के सदस्य बैंड की धुन पर नाचते-गाते पंडाल तक ले गए। बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक का समय गणाधिपति की पूजन-अर्चन और महाआरती में बीता। इसी तरह स्थानीय गणेश मन्दिरों में भी गजानन के अवतरण के दिन विशेष पूजा-अर्चना के आयोजन हुए। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष भी महंगाई का असर सभी ओर देखने को मिल रहा है। यही कारण रहा कि गतवर्ष की तुलना में मूर्ति से लेकर मोदक और पूजन सामग्रियों के दामों में इजाफा हुआ है। इसके बावजूद लोगों ने सभी जरुरी चीजों की जमकर खरीददारी की। वहीं नगर में 100 से अधिक पंडालों में गजानन की मूर्तियां स्थापित हुई। गणेश स्थापना के साथ ही गौरी पुत्र की सुबह शाम नियमित पूजा का दौर आगामी 10 दिनों तक जारी रहेगा।
खुब बिके मोदक और लड्डू
गणेश चतुर्थी के दिन बाजार में विघ्नहर्ता के प्रिय लड्डू और मोदक की जमकर खरीदी हुई। होटल संचालकों ने गणेश चतुर्थी के लिए विशेष तैयारियां की हुईं थीं। होटल व्यापारी ने बताया कि मंगलमूर्ति को भोग लगाए जाने वाले लड्डू और मोदक 160 रुपए से लेकर 350 रुपए प्रतिकिलो तक दाम पर बिके हैं। गतवर्ष की अपेक्षा भाव अधिक हैं लेकिन इससे ग्राहकी पर ज्यादा फर्क नही पड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें