सोमवार, 4 अगस्त 2025
उमर फाउंडेशन ने किया बड़ा कब्रिस्तान परिसर में पौधारोपण
शाजापुर। उमर फाउंडेशन ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक कदम उठाते हुए डांसीपुरा स्थित बड़ा कब्रिस्तान परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अभियान के अंतर्गत नीम, पीपल, गुलमोहर सहित अनेक छायादार और औषधीय पौधे रौपे गए। कार्यक्रम का उद्देश्य कब्रिस्तान परिसर को हरित और स्वच्छ बनाना था। फाउंडेशन के सदस्यों ने पौधारोपण के साथ-साथ परिसर की सफाई में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। उमर फाउंडेशन के अध्यक्ष जिया लाला ने कहा, साफ-सुथरा और हरा-भरा कब्रिस्तान न केवल पर्यावरण संरक्षण में योगदान देगा, बल्कि यह आने वाली पीढि़यों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत करेगा। कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं स्वयंसेवकों ने भी भाग लिया और फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना की।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें