शाजापुर। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 पर मुख्य समारोह में होने वाली परेड एवं अन्य कार्यक्रमों की बुधवार को फाईनल रिहर्सल कलेक्टर ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षकयशपाल सिंह राजपूत की मौजूदगी में संपन्न हुई।
फाईनल रिहर्सल में अतिथि के रूप में कलेक्टर बाफना ने परेड की सलामी ली। इस दौरान पुलिस बल, होमगार्ड के जवानों, एनसीसी, रेडक्रास, शोर्या दल की छात्र-छात्राओं द्वारा परेड प्रस्तुत की गई। वहीं सामूहिक पीटी प्रदर्शन एवं विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
नशा मुक्त रहने की दिलाई शपथ
नशा एक सामाजिक अभिशाप है जो हमारे पारिवारिक जीवन आर्थिक विकास एवं राष्ट्रीय चरित्र का पतन कर रहा है। समाज से इस सामाजिक बुराई को जड़ से मिटाने के लिए हम कृत संकल्पित है। कुछ इस प्रकार की शपथ नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवी वर्षगांठ पर जिला कलेक्टर ऋजु बाफना के निर्देशानुसार स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड पर शासकीय, अशासकीय विद्यालय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं पुलिस, होमगार्ड बल, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित लगभग 1000 व्यक्तियों के समूह को डिप्टी कलेक्टर एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय नेहा गंगारे ने दिलवाई। कार्यक्रम में विद्याथी हाथों में नशा विरोधी तख्तियां लिए खड़े थे। इस अवसर पर कलेक्टर ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत, अपर कलेक्टर भुरलासिंह सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकघनश्याम मालवीय, जिला होमगार्ड कमांडेंट विक्रमसिंह मालवीय, एस.डी.एम मनीषा वास्कले, आलोक वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे, स्वयंसेवी संस्था अंकुर प्रगतिशील महिला केंद्र अध्यक्ष गायत्री विजयवर्गीय सहित विद्यालय महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ओ.पी. विजयवर्गीय ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें