शाजापुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पुलिस बल ने शहर में तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा को कलेक्टर ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने हरी झंडी दिखारक रवाना किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय के मार्गदर्शन एवं रक्षित निरीक्षक वंदनासिंह के नेतृत्व मेंयात्रा पुलिस लाइन शाजापुर से शुरू हुई जो फव्वारा चौक, नई सड़क, बड़ा चौक, सोमवारिया, मगरिया होते हुए पुनः पुलिस लाइन पहुंचकर संपन्न हुई।
देशभक्ति के रंग में रंगा शहर
यात्रा के दौरान पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने हाथों में तिरंगा थामकर देशभक्ति गीतों और नारों के साथ जन-जन में राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया जिससे गलियां और चौराहे देशभक्ति के नारों से गूंज उठे और पूरे शहर में एकता और गौरव का माहौल बना।
साइकिल रैली के साथ मानव श्रृंखला बनाई
विद्यार्थियों एवं देशवासियों में तिरंगा के प्रति भावनात्मक लगाव एवं देश प्रेम की भावना के विकास के दृष्टिगत जिलाधीश ऋजु बाफना के निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी मनीषा वास्कले, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विवेक दुबे के मार्गदर्शन में 13 अगस्त को जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट उमावि परिसर से नगरीय क्षेत्र की सभी शालाओं के विद्यार्थियों के द्वारा साइकिल रैली निकाली गई। यात्रा को अनुविभागीय अधिकारी मनीषा वास्कले ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साईकिल पर तिरंगे को लेकर विद्यार्थी लक्ष्मीनगर, विजयनगर, काशीनगर, चौक बाजार, छोटा चौक, सोमवारिया, बस स्टैंड होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में एकत्रित हुए। वहीं देशवासियों में सद्भावना एवं एकता की भावना के दृष्टिगत सांदीपनि उमावि विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। साइकिल रैली को प्रभावी बनाने में बीईओ केके अवस्थी, उत्कृष्ट स्कूल प्राचार्य प्रवीण मंडलोई, सांदीपनि स्कूल प्राचार्य सविता सोनी, कार्यक्रम नोडल अधिकारी दीपक शर्मा, शिक्षक बद्रीलाल नागर, दिनेश मीणा सहित 425 विद्यार्थी एवं विभिन्न शासकीय तथा निजी स्कूलों के 80 शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जनशिक्षक लोकेश राठौर द्वारा दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें