सोमवार, 4 अगस्त 2025
हर घर तिरंगा अभियान सहित स्वतंत्रता सप्ताह के विविध कार्यक्रमों को लेकर भाजपा की बैठक संपन्न
शाजापुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर रविवार सुबह 11 बजे जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह तथा उससे जुड़े विभिन्न जनजागरण अभियानों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. रवि पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आगामी 10 अगस्त से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान जिलेभर में जोर-शोर से चलाया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक बूथ स्तर पर घर-घर तिरंगा फहराने का अभियान चलेगा। उन्होने विशेष रूप से निर्देश दिए कि तिरंगे का उपयोग उसकी गरिमा, सम्मान एवं प्रोटोकॉल के अनुसार हो। बच्चों के हाथों तिरंगा फहराने जैसे आयोजन प्रेरणादायक बनें। डॉ. पाण्डेय ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान, दीप प्रज्वलन और 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर विस्थापितों को आमंत्रित कर गोष्ठी, मौन जुलूस जैसे आयोजन भी प्रस्तावित हैं। 16 अगस्त को भाजपा विचार पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती तथा पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि बूथ स्तर पर मनाई जाएगी। इन आयोजनों में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। बैठक के दौरान सभी मंडलों के कार्यक्रम प्रभारी और बैठक प्रभारी भी नियुक्त किए गए, जिन पर बूथ स्तर तक कार्यक्रमों की सफल योजना और क्रियान्वयन की जिम्मेदारी रहेगी। वहीं जिला प्रभारी जगदीश अग्रवाल ने कहा कि शाजापुर जिला संगठनगत कार्यक्रमों की सफलता के लिए प्रदेश में सम्मान के साथ चर्चा का विषय बना है, यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि देश को विभाजित करने वाली मानसिकता और विचारधारा से सतर्क करने का मौका भी है। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक जसवंत सिंह हाड़ा ने कहा कि भाजपा राष्ट्रवादी विचारधारा की संवाहक है और हमें तिरंगे की शान को जन-जन तक पहुंचाना है। बैठक को पूर्व विधायक पुरुषोत्तम चंद्रवंशी ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें