मंगलवार, 19 अगस्त 2025

जाटव बृजवासी समाज कल्याण समिति के जाती प्रमाण पत्र में हो रही गड़बड़ी को लेकर पैदल मार्च

 शाजापुर जिला मुख्यालय पर जाटव बृजवासी समाज कल्याण समिति मध्य प्रदेश के आवाहन पर जाटव समाज के लोगों के जाति प्रमाण पत्र में हो रही गड़बड़ी को लेकर पैदल मार्च का आयोजन किया गया पैदल मार्च डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा चौराहा महू पूरे से शुरू होकर शाजापुर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कलेक्ट पहुंचा वहां पर हमने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम महोदय को दिया इस अवसर पर जाटव समाज कल्याण समिति प्रदेश अध्यक्ष श्री कैलाश चंद जी कोटिया साहब जाटव समाज कल्याण समिति शाजापुर जिले के जिला अध्यक्ष सुनील कदम राजगढ़ जिला अध्यक्ष राधेश्याम जी पवैया प्रदेश महासचिव अनोखी लाल जी कोटिया लक्ष्मी नारायण जी पवैया संगठन मंत्री कालूराम जी सलाहकार नरेश जी धन सिंह जी शिवनारायण जी तेजराम जी पचावदा जितेंद्र जी कल वाला डॉक्टर सुरेश जी कैलाश जी भेरुलाल जी मायापुर करण सिंह जी दोगला डालचंद जी चित्तौड़ा त्रिलोकचंद जी बदनावर पिंकेश गब्बर आदि मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें