मंगलवार, 26 अगस्त 2025

पुलिस लाइन शाजापुर में हुआ बलवा परेडअश्रु गैस, टियर गैस सेल एवं हैंड ग्रेनेड के संचालन का दिया प्रशिक्षण

शाजापुर। पुलिस लाइन परिसर स्थित परेड ग्राउंड में मंगलवार को बलवा परेड का आयोजन किया गया। इस परेड में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों सहित सभी थानों के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। बलवा परेड का मुख्य उद्देश्य असामाजिक तत्वों द्वारा उत्पन्न की जाने वाली अप्रत्याशित परिस्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटना एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस बल को तत्पर एवं प्रशिक्षित रखना है। इस दौरान पुलिस बल की विभिन्न टुकडि़यों द्वारा अश्रु गैस पार्टी, कैन पार्टी, लाठी पार्टी, राइफल पार्टी एवं रिजर्व पार्टी के रूप में निर्धारित रणनीति के अनुसार मॉक ड्रिल प्रस्तुत की गई। परेड पश्चात पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के अश्रु गैस सेल, टियर गैस सेल एवं हैंड ग्रेनेड के संचालन एवं उपयोग संबंधी प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। इस अभ्यास को ’अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय के नेतृत्व में ’सूबेदार सीमा मौर्य, दीपिका डावर, सूबेदार सोनू वर्मा द्वारा सफलतापूर्वक संचालित कराया गया। बलवा परेड के दौरान पुलिस बल ने संयोजन, सामूहिकता एवं त्वरित प्रतिक्रिया की उत्कृष्ट झलक प्रस्तुत की। बलवा परेड में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  शाजापुर गोपाल सिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बेरछा रवि प्रकाश कौल, उप पुलिस अधीक्षक अजाक अजय मिश्रा सहित जिले के विभिन्न थाना प्रभारी, एवं पुलिस अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें