मंगलवार, 26 अगस्त 2025
पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित जिले में आयोजित हुआ सीएम हेल्पलाइन समाधान शिविर
शाजापुर। जिला स्तर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय शाजापुर, शुजालपुर एवं बेरछा सहित जिले के समस्त थानों में मंगलवार को सीएम हेल्पलाइन समाधान शिविर एवं जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय आयोजित शिविर में ’पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी शाजापुर गोपालसिंह चौहान मौजूद रहे। इस दौरान जिलेभर से आए नागरिकों ने अपनी शिकायतें एवं समस्याएं वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की। अधिकारियों द्वारा सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित निराकरण की कार्रवाई की गई, जिन नागरिकों के लिए जिला मुख्यालय पर पहुंचना संभव नहीं था, उनके लिए संबंधित थानों पर ही शिविर आयोजित कर उनकी समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर में प्राप्त शिकायतों में से 95 शिकायतों का संतोषजनक निराकरण होने पर आवेदकों द्वारा उन्हें बंद किया गया। वहीं जनसुनवाई में भूमि विवाद, पुलिस कार्रवाई, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही जो शिकायतकर्ता शिविर में नहीं आ पाए उन शिकायतों के संबंध में शीघ्रता से वैधानिक कार्रवाई कर संतुष्टि पूर्वक निराकरण हेतु संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र एवं प्रभावी निराकरण करना तथा प्रशासनिक प्रक्रियाओं को पारदर्शी एवं सरल बनाना है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें