मंगलवार, 5 अगस्त 2025
शाजापुर में चौराहे का नामकरण मां पन्नाधाय के नाम पर करने की मांग, गुर्जर सेना ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
शाजापुर। त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति मानी जाने वाली मां पन्नाधाय के सम्मान में शाजापुर में एक चौराहे का नामकरण करने की मांग शुरू हो गई है। मंगलवार को अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना से जुड़े पदाधिकारियों ने नगर पालिका पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर यह मांग रखी कि शहर में किसी एक चौराहे का नाम मां पन्नाधाय के नाम पर किया जाए और उनकी प्रतिमा भी स्थापित की जाए। पदाधिकारियों ने कहा कि गुर्जर समाज के महापुरुषों ने सदैव राष्ट्रीय हित में योगदान दिया है। उन्होंने मुगलों और अंग्रेजों के खिलाफ देश के लिए संघर्ष किया और कई बार अपना बलिदान दिया। फिर भी उनके इतिहास को नजरअंदाज किया गया है। यही कारण है कि न तो उनके नाम से कोई चौराहा नामांकित किया गया और न ही प्रतिमाएं स्थापित की गईं। समाजजनों ने आरोप लगाया कि शासन और राजनीतिक दल गुर्जर समाज की लगातार उपेक्षा कर रहे हैं, जबकि यह समाज हर संकट की घड़ी में देश के साथ खड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि मां पन्नाधाय ने अपने पुत्र का बलिदान देकर एक राजा के पुत्र की रक्षा की, उनका त्याग आने वाली पीढि़यों के लिए प्रेरणा है। देवसेना के राष्ट्रीय प्रमुख अमर बिरला ने बताया कि शाजापुर में लंबे समय से प्रतिमा स्थापना और नामकरण की मांग की जा रही है। यदि मांग पूरी नही हुई तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देते समय राजकुमार कराड़ा, प्रदेश अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह गुर्जर, युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जीवन सिंह गुर्जर सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी मोहित गुर्जर ने दी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें