मंगलवार, 5 अगस्त 2025
ग्रीन विलेज कार्यक्रम के तहत कृषि विज्ञान केंद्र गिरवर का किया भ्रमण
शाजापुर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बी.के.एस.एन. गवर्नमेंट कॉलेज शाजापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के स्वयंसेवकों ने ग्रीन विलेज कार्यक्रम के तहत् दो दिवस तक कृषि विज्ञान केंद्र गिरवर में भ्रमण कर पौधा रोपण, गांव के पारिस्थिति की तंत्र, जैव विविधता के संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त जागरूकता जैसी गतिविधियों का आयोजन किया। प्रथम दिवस में रासेयो स्वयंसेवकों ने “एक पेड़ मां के नाम” पौधा रोपण कर जैव विविधता को सुरक्षित रखने एवं हरियाली को बढ़ावा के गुण सीखें। जहां कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रमुख डॉ. जी आर अंबावतिया ने स्वयंसेवकों को गांव के विभिन्न पारिस्थितिकी तंत्रों के बारे में बताते हुए पौधों और जानवरों की पहचान करना सिखाया। साथ ही मिट्टी के विभिन्न प्रकारों के साथ पानी के विभिन्न स्रोतों के बारे में जानकारी दी। दूसरे दिन डॉ. डी. के तिवारी ने जैविक खेती के बारे में बताते हुए कहा कि जैविक खेती युवाओं को आत्मनिर्भर और स्वरोजगार स्थापित करने का भी सुनहरा माध्यम है। इसके साथ ही स्वयंसेवकों ने ग्राम का भ्रमण करते हुए प्लॉस्टिक एकत्रित कर जागरूकता श्रमदान किया और लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर रासेयो इकाई एंबेसडर रवि कुमार, दलनायक भवानी सिंह, एसयूओ लक्ष्मी पुष्पद, यूओ शिवम् परिहार, आशीष परमार, सूरज सिंह सोनगरा, विकास गिरी, इसराईल खां, कौशल्या पुष्पद, आकाश गोरासिया, रीना पंवार, सूरज, राय, अन्नू सौराष्ट्रीय, दीपिका कोहली, ताक्शी, अंजली, प्रिया पटेल, रविंद्र, विजेंद्र, पवन पुरी, रवि मालवीय, सुनिल गुर्जर, सुमन गोयल, भावना पंवार, कोमल सौराष्ट्रीय, विकास गिरी आदि उपस्थित थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें