सोमवार, 4 अगस्त 2025

सरस्वती विद्या सीबीएसई मंदिर में विद्यार्थियों ने भीमाशंकर काशी विश्वनाथ के पार्थिव शिवलिंग की स्थापना कर पूजा.अर्चना की

शाजापुर। देश भर में सावन मास में भगवान शिव की विशेष आराधना की जा रही है और श्रद्धालु अपने-अपने तरीके से भगवान शिव की पूजा अर्चना कर रहे हैं। इसी कड़ी में शाजापुर के सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई में भी उत्साह के साथ विद्यार्थी श्रावण मास में खास और अनोखे तरीके से आराधना कर रहे हैं। यही कारण है कि सावन महीने में विद्यार्थियों द्वारा 12 ज्योतिर्लिंगों पार्थिव निर्माण किया जा रहा है और हर सोमवार अलग-अलग ज्योतिर्लिंगों की स्थापना कर विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। बीते तीन सोमवार में सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, ओमकारेश्वर, केदारनाथ, स्थापना की जा चुकी है। वहीं चौथे सोमवार को काशी विश्वनाथ और भीमाशंकर के पार्थिव शिवलिंग की स्थापना कर उनकी विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। विद्यालय प्राचार्य राहुल देशमुख ने बताया कि विद्यालय में इस बार सावन मास के हर सोमवार को अलग-अलग ज्योतिर्लिंगों की पार्थिव निर्माण कर उनकी पूजा की जा रही है। विद्यार्थी इसमें उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं, जिससे न केवल उनमें आध्यात्मिक और धार्मिक ज्ञान की वृद्धि हो रही है, बल्कि हर कक्षा को व्यवस्था देने से वह मैनेजमेंट लीडरशिप के गुण भी सीख रहे हैं। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों के द्वारा शिव चरित्र का महत्व महिमा बताते हुए भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई और महादेव की महा आरती की गई।









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें