मंगलवार, 26 अगस्त 2025

न्यायाधीश ने किया दत्तक शिशु गृह का निरीक्षण

शाजापुर। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की मंशानुरूप प्रधान जिला न्यायाधीश आनंद कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में 26 अगस्त 2025 को दत्तक शिशु गृह शाजापुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रथम जिला न्यायाधीश रंजिता राव सोलंकी एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नमिता बौरासी ने दत्तक शिशु गृह का निरीक्षण कर बच्चों की देखभाल एवं उनके अधिकारों पर जानकारी दी। उन्होंने कर्मचारियों को बच्चों की परवरिश हेतु स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने पर बल दिया।
शिविर में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नवीन वर्मा, दत्तक शिशु गृह के प्रबंधक भूपेन्द्र सहगल आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें