बुधवार, 6 अगस्त 2025

स्वतंत्रता दिवस की रिहर्सल के बाद छात्र पर चाकू से हमला

शाजापुर। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में जुटे छात्रों के बीच बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब स्टेडियम ग्राउंड पर पीटी रिहर्सल के बाद एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। यह चौंकाने वाली घटना ग्राम लोहरवास निवासी कक्षा 8वीं के छात्र नागेश पिता सौदानसिंह के साथ हुई। नागेश पायनिअर पब्लिक स्कूल का छात्र है और स्टेडियम ग्राउंड पर पीटी की रिहर्सल करने आया था। तभी उसका एक अन्य स्कूल के छात्र से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि छात्र ने गाली-गलौज करते हुए जेब से चाकू निकाला और नागेश पर हमला कर दिया। घायल नागेश को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें