गुरुवार, 21 अगस्त 2025

दुधिया रोशनी से जगमगा उठा तीर्थ धाम मार्गनगर पालिका द्वारा लगाए गए विद्युत पोल से आवागमन हुआ सुलभ

शाजापुर। नगर पालिका द्वारा स्थानीय लालघाटी स्थित श्री सिद्धाचल वीरमणि महातीर्थ धाम मार्ग पर लगाए गए विद्युत पोल दुधिया रोशनी बिखेरकर तीर्थ धाम आने वाले भक्तों के लिए सदुपयोगी साबित हो रहे हैं। तीर्थ धाम सेवा समिति प्रमुख मंगल नाहर ने बताया कि जैनाचार्य श्रीमद्विजय वीररत्न सुरीश्वरजी महाराजा द्वारा शाजापुर नगर को प्रदान की गई अनमोल धरोहर श्री सिद्धाचल वीरमणि महातीर्थ धाम अल्प समय में जैन समाजजनों सहित नगर के सर्वसमाज के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र बन चुका है। जहां नगरवासियों का परिवार सहित नियमित आना - जाना बना रहता है, किंतु तीर्थ धाम मार्ग पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था नहीं होने के कारण रात्रि के समय आने वाले आगंतुकों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसी समस्या को लेकर तीर्थ धाम ट्रस्ट मंडल के सचिव मनोज गोलेछा द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम जैन को अवगत करवाया गया था और मार्ग पर रोशनी की व्यवस्था करवाने की मांग की गई थी। गोलेछा की मांग को स्वीकार करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष जैन ने एबी रोड़ से तीर्थ धाम तक पहुंचने वाले मुख्य मार्ग पर विद्युत पोल लगवाने की स्वीकृति प्रदान कर दी। नियमानुसार विभागीय प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ विद्युत पोल लगवाने का कार्य पूर्ण भी हो गया तथा विगत दिनों नगरपालिका ने सभी विद्युत पोल पर लाईटें लगाकर सफल परिक्षण करते हुए तीर्थ धाम मार्ग को दुधिया रोशनी से जगमगा दिया। उल्लेखनीय है कि जैन समाज का पर्वाधिराज पर्यूषण महापर्व बुधवार से प्रारंभ हो चुका है, जिसके चलते तीर्थ धाम पर आने वाले समाजजनों को नगरपालिका की इस सुविधाजनक सौगात का लाभ मिल रहा है और तीर्थ धाम ट्रस्ट मंडल एवं सेवा समिति ने नगरपालिका अध्यक्ष जैन एवं परिषद के प्रति आभार व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें