बुधवार, 13 अगस्त 2025
हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता पर विद्यार्थियों ने साझा किए अपने विचार
शाजापुर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बी.के.एस.एन गवर्नमेंट कॉलेज शाजापुर में हर घर तिरंगा अभियान बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसीके के अंतर्गत ‘‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग’’ विषय पर रंगोली व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। दोनों कार्यक्रमों की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वी.पी.मीणा ने की। प्राचार्य डॉ. वी.पी.मीणा ने कहा कि महाविद्यालय मंे हर घर तिरंगा थीम पर सेल्फी पाईन्ट बनाया गया है, जिसमें विद्यार्थी अपनी सेल्फी लेकर वॉलंटियर बनें और 14 अगस्त को आयोजित होने वाली तिरंगा यात्रा मंे सहभागिता करें। इस दौरान आयोजित भाषण प्रतियोगिता में कुल 10 प्रतिभागियों ने सहभागिता की और तिरंगे तथा स्वच्छता पर अपने विचार व्यक्त किए, जिसमें पीयूष राठौर प्रथम, पवन गुर्जर द्वितीय व शगुन शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने भी हर घर तिरंगा व तिरंगे के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। रंगोली प्रतियोगिता में कई विद्यार्थियों ने भाग लिया व दी गई थीम के अनुरूप सुदंर व आकर्षित रंगोली बनाई, जिसमें पायल फुलेरिया ने प्रथम व रीना मालवीय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें