बुधवार, 13 अगस्त 2025
चुनाव आयोग की कथित धांधली पर कांग्रेस का हल्ला बोल, शाजापुर में पुतला दहन
शाजापुर। चुनाव आयोग की कथित धांधली को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को शाजापुर में जोरदार प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ आयोग पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि लोकतंत्र पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान कांग्र्रेस नेताओं ने कहा कि कई राज्यों में चुनाव आयोग ने धांधली की है, जिसके ठोस प्रमाण कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश के सामने पेश किए, लेकिन कार्रवाई करने की बजाय आयोग मामले को दबाने में लगा हुआ है। इसी मुद्दे पर राहुल गांधी के नेतृत्व में करीब 300 सांसदों ने दिल्ली में संसद मार्ग पर विशाल विरोध प्रदर्शन किया था। उसी क्रम में शाजापुर जिला कांग्रेस ने भी पुतला दहन कर चुनाव आयोग की कथित मनमानी के खिलाफ कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने “चुनाव आयोग होश में आओ” और “लोकतंत्र बचाओ” जैसे नारे लगाए। कांग्रेसियों ने चेतावनी दी कि अगर निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया बहाल नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें