बुधवार, 10 सितंबर 2025

आवारा कुत्तों के बढ़ते आंतक पर नकेल कसने की मांग, कांग्रेस पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन

शाजापुर। नगर में आवारा कुत्तों के आतंक से लोगों को बचाने की मांग को लेकर मंगलवार को कांग्रेस पार्षदों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष अजीज मंसूरी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि शहर के प्रत्येक वार्ड में झुंड बनाकर घूम रहे आवारा कुत्ते बुजुर्गों व स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को अकेला पाकर काट रहे हैं। इनकी वजह से नगर में दहशत का माहौल बना हुआ है। पिछले कई दिनों से अनेक लोग कुत्तों के हमले का शिकार हो चुके हैं, जिनका इलाज जिला चिकित्सालय शाजापुर में चल रहा है। पार्षदों ने कहा कि यदि शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए गए तो किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। इसलिए तत्काल नगर से आवारा कुत्तों को पकड़कर बाहर किए जाने की कार्रवाई की जाए, जिससे आमजन विशेषकर बुजुर्ग और बच्चे सुरक्षित रह सकें। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्षद मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें