बुधवार, 10 सितंबर 2025

गोविंद शर्मा प्रवक्ता नियुक्त

गोविंद शर्मा प्रवक्ता नियुक्त
शाजापुर दशहरा उत्सव समिति द्वारा समिति के प्रवक्ता पद के लिए पं. गोविंद शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा गया। इस पर सभी ने अपनी सहमति देते हुए पं. गोविंद शर्मा को दशहरा उत्सव समिति का प्रवक्ता नियुक्त किया गया। पं. शर्मा के प्रवक्ता नियुक्त होने पर सर्व हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष पं. आशीष नागर, दीपक चौहान, मनीष सिसोदिया, मनीष सोनी, चंलल ठाकुर, सत्या वात्रे, राजेश पारछे, नरेश कप्तान, नरेंद्र प्रजापति, मंगल नाहर, विकास सिंदल, धनराज गवली, अंकित तंवर, सुनील देवतवाल, धर्मेन्द्र शर्मा, दिलीप सिंदल, दीपक निगम,  अजय शर्मा, हरीश कुशवाह  जीवन सोती राजेश गोंड ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें