मंगलवार, 16 सितंबर 2025

कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी सरकार के खिलाफ किसान फसल मुआवजा और वोट चोरी के संबंध में तीखा विरोध प्रदर्शन किया।


शाजापुर। जिला कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में मंगलवार दोपहर 12 बजे बस स्टैंड से आजाद चौक तक विशाल विरोध प्रदर्शन रैली निकाली गई। रेली में जिले के पदाधिकारी और किसान शामिल हुए। इस वर्ष अल्प वर्षा से किसानों की सोयाबीन फसल में पीला मोजेक बीमारी लगी ओर फसल खराब हो गई थी। साथ ही राहुल गांधी द्वारा वोट अधिकार यात्रा के माध्यम से वोट चोरी की सरकार के खिलाफ पूरे भारत में प्रदर्शन हो रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश कमिटी के आदेशानुसार जिले में कांग्रेस पार्टी द्वारा दोनों को मुद्दा बनाते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। 

कांग्रेस पार्टी द्वारा दो ज्ञापन दिए गए हैं जिसमें एक ज्ञापन माननीय राज्यपाल महोदय के नाम दिया गया जिसमें खराब फसलों का सर्वे करने व किसानों को तुरंत मुआवजा देने की मांग की गई ताकि अगली फसल के लिए किसान के पास पैसा रहे। साथ ही स्मार्ट मीटर से जनता को लुटने का आरोप लगाया गया जिसकी धांधली रोकने और आमजनता को स्मार्ट मीटर की लूट से राहत देने की मांग की गई। वही दूसरा ज्ञापन जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर महोदय जिला शाजापुर के नाम दिया गया जिसमें मतदाता सूची 2025 के शुद्धिकरण करने का अनुरोध किया गया। जनवरी 2025 को जारी मतदाता सूची में  अभी तक प्रारूप 6 के आधार पर जो नाम जोड़े गए उनकी सूची बुथवार और विधान सभा क्षेत्र अनुसार प्रकाशित की जाए। जनवरी 2025 को जारी मतदाता सूची में अभी तक प्रारूप 7 के अनुसार जो नाम हटाए गए उनकी सूची बुथवार और विधानसभा क्षेत्र अनुसार प्रकाशित की जाए। वही मतदाता सूची डिजिटल मशीन रीडेबल फॉरमैट में उपलब्ध कराई जाए आदि प्रकार की 8 मांगो को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी से जानकारी की मांग की गई। दोनों ज्ञापन नायब तहसीलदार नाहिद कुरैशी के माध्यम से दिए गए।

कार्यक्रम में बालकृष्ण चतुर्वेदी, प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह सिकरवार, जिला अध्यक्ष नरेश्वर प्रताप सिंह, राजकुमार कराड़ा, अजब सिंह पवार, मोती सिंह कराड़ा, शरद शिवहरे, आशुतोष शर्मा, अमर सिंह गुर्जर, इरशाद खान, कालूराम कुंडला, मेहरबान पटेल, महेंद्र सिंह सेंगर, विनीत दीक्षित, कमल चौधरी, सीताराम पवैया, स्मिता सोलंकी, शकुंतला चौहान, रामू सर्राफ, राजेश  पारछे, मूसा खान, राजीव दुबे, भगवान सिंह गुर्जर, अजीज मंसूरी, जगदीश कराड़ा, लोकेंद्र सिंह, सत्यवात्रे, जितेंद्र सिंदल, देवकरण गुर्जर, सन्नी दुबे, जयंत सिकरवार, नीरज वैष्णव, भूपेंद्र जाट, मनोज धानुक, मनोहर कटारिया, अशोक धानुक, दीपक सलोकिया मांगीलाल नायक कमल किशोर कटारिया के साथ शाजापुर कांग्रेस पार्टी के सभी मंडल, ब्लॉक अध्यक्ष और जिला कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारीयो के साथ बड़ी संख्या में आमजन और किसान मौजूद रहे। उक्त जानकारी मीडिया में राजेश सिसनोरिया द्वारा दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें