शाजापुर। टंकी चौराहा किसानों के आक्रोश का गवाह बना, जब कमीशन एजेंटों द्वारा माल खरीदी से इंकार किए जाने पर बड़ी संख्या में किसान सड़क पर उतर आए। रविवार सुबह नाराज़ किसानों ने टमाटर सड़क पर फेंककर विरोध प्रदर्शन किया और रोड जाम कर जमकर नारेबाजी की। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम मनीषा वास्कले, नायब तहसीलदार नाहिद अंजुम और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने किसानों को समझाइश दी और आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान कराया जाएगा, जिसके बाद स्थिति शांत हुई। किसानों का कहना है कि वे सब्जी मंडी में टमाटर बेचने पहुंचे थे, लेकिन एजेंटों ने खरीदने से मना कर दिया। वहीं एजेंटों ने सफाई दी कि किसानों की उपज को सुरक्षित रखने के लिए मंडी में तंबू बांधे गए थे, परंतु नगर पालिका की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में शनिवार को ये तंबू हटा दिए गए। उचित व्यवस्था न होने के कारण वे फिलहाल किसानों का माल नहीं खरीद पा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें