शाजापुर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम वार्ड 26 स्थित भगत सिंह चौराहे पर आयोजित हुआ, जहां कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एडवोकेट विवेक शर्मा ने कहा कि “भगत सिंह केवल एक नाम नहीं, बल्कि आज़ादी, त्याग और क्रांति के प्रतीक हैं। जिस तरह उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर स्वतंत्रता का सपना देखा, उसी जज़्बे से हमें भी समाज और राष्ट्र निर्माण के कार्यों में आगे आना होगा।” कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका प्रशासन पर प्रतिमा की उपेक्षा को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आज़ादी के इस महानायक की प्रतिमा बदहाल स्थिति में है, जिस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। पार्टी ने नगरपालिका से तत्काल प्रतिमा की रंगाई -पुताई और रखरखाव सुनिश्चित करने की मांग की, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ शहीदों का सम्मान देख सकें। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिया लाला, गोरधन धानुक, वकील ख़ान, संतोष, इमरान वारसी सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने “इंकलाब ज़िंदाबाद” के नारों के साथ शहीद-ए-आज़म भगत सिंह का जन्मोत्सव मनाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें