शुक्रवार, 5 सितंबर 2025
स्मृति चिन्ह देकर कबीर फाउंडेशन ने किया शिक्षकों का सम्मान
शाजापुर। यूथ ऑफ बलाई समाज कबीर फाउंडेशन शाजापुर के द्वारा शुक्रवार को शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.विवेक दुबे रहे। विशेष अतिथि उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण मंडलोई थे। अध्यक्षता जिला क्रिड़ा अधिकारी बीएल गोयल ने की। कार्यक्रम में कबीर फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं संस्थापक दिलीप सिंह बामनिया एवं उपाध्यक्ष नारायण सिंह मालवीय ने सभी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह एवं दुपट्टा उड़ा कर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि भारत के दूसरे राष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ, सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। समाज में शिक्षा गरीब से भी गरीब बच्चों को मिले यह प्रयास हमारा रहना चाहिए। उन्होने कहायह दिन हमें याद दिलाता है कि हमारे जीवन में गुरु का स्थान बहुत ऊंचा है। दुबे ने कहा एक अच्छा शिक्षक वह है जो कठिनाईयों से उबारता है, आत्मविश्वास दिलाता है और सफलता की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है। अध्यक्षता कर रहे जिला क्रिड़ा अधिकारी गोयल ने कहा शिक्षक हमारे जीवन की नींव रखते हैं। यदि छात्र पेड़ है तो शिक्षक उसकी जड़ है। प्राचार्य मंडलोई ने कहा कि एक सच्चा शिक्षक किताबों से ज्यादा अपने कर्मों से सीख देता है जो जीवन भर याद रहती है। इस दौरान कबीर फाउंडेशन के अध्यक्ष दिलीप सिंह बामनिया ने संबोधित करते हुए गुरु वो रोशनी है जो अंधेरों में राह दिखा देती है। ज्ञान ही नहीं, अच्छे विचार और सही दिशा देना ही एक सच्चे शिक्षक की सबसे बड़ी पहचान है। इस अवसर पर सरपंच जितेन्द्र मालवीय, धर्मेंद्र मालवीय, जितेंद्र बमोरी, यश पिंकू मालवीय, सुनील मालवीय मौजूद रहे। संचालन शिक्षक माखन लाल धानुक ने किया। उक्त जानकारी प्रवक्ता राजेश सिसनोरिया ने दी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें