शुक्रवार, 5 सितंबर 2025

रसूले खुदा की आमद पर जुलूस के रूप में निकले आशिक, मिलादुन्नबी पर शहर में लुटाया लंगर

शाजापुर। दाता की आमद मरहबा, धूम मचा दो आमद की आ गए सरकार...। नगर में इसी तरह नात पढ़ते हुए हाथों में सब्ज झंडा थामे रसूले खुदा की आमद को लेकर सड़कों पर हजारों आशिके रसूल जुलूस के रूप में निकले और पैगम्बरे रिसालत ताजदारे मदीना का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। शुक्रवार को सरवरे कायनात की पैदाईश का जश्न आशिकों ने धूमधाम के साथ मनाया और इस दिन विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर अमन चैन की दुआएं मांगी गईं। मेहबूब-ए-दावर की आमद पर नगर की जामा मस्जिद में सुबह कुरआन ख्वानी की गई। इसके बाद नगर में एक विशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें समाज के बच्चे, बुढ़े और जवानों ने शामिल होकर नबी-ए-पाक के प्रति अपने इश्क का इजहार कर दुरूद और सलाम पेश किया। यह जुलूस मीरकला बाजार, बड़ा चौक, नई सडक, कृष्णा टाकिज चौराहा, फव्वारा चौक, टेंशन चौराहा, काछीवाड़ा, मगरिया चौराहा, सोमवारिया बाजार, कंस चौराहा, हुसैनी चौक होता हुआ पुनः जामा मस्जिद पहुंचकर संपन्न हुआ। जुलूस में सीरत कमेटी के सदर हनीफ उर्फ हन्नू भाई, सीरत कमेटी सरपरस्त शेख समीम उर्फ शम्मू भाई, इमरान खरखरे, काजी अहसान उल्लाह, काजी मोहसिन उल्लाह, हाजी नईम कुरैशी, असलम शाह, खजांची असगर अली, वरिष्ठ नायब सदर लालु उस्ताद, इक्का भाई, नायब सदर सोहेब मेव, इरशाद नागोरी, रईस पठान, अफजल अंसारी, जनरल सेक्रेटरी इमरान मदनी, सेक्रेटरी इरफान मंसूरी, मीडिया प्रभारी शफीक खान पत्रकार, अमजद खान पत्रकार, प्रवक्ता हनीफ राही, नायब काजी रेहमत उल्लाह, मिर्जा सोहराब बैग, जाकिर हुसैन, सैय्यद आबिद अली, सैय्यद अनवर अली, शेख सलमान, सलीम अहमद सलामी, शाकीर बुशरा टेलर, शेख जमील जम्मू, बाबू इरिगेशन सहित हजारों की संख्या में समाजजन शामिल थे।
फूलों की बारिश से हुआ आशिकों का स्वागत
ताजदारे मदीना की पैदाईश पर नगर में जुलूस के रूप में निकले आशिके रसूलों का जगह-जगह फूलों की बारिश कर स्वागत सत्कार किया गया। वहीं बच्चों और बड़ों में तबर्रूक बांटा गया। इसी प्रकार अन्य सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने भी जुलूस का स्वागत किया। वहीं पैगम्बरे इस्लाम की पैदाईश के जश्न में डूबे मुस्लिम समाज के युवाओं ने बाइक से हैरतंगेज करतब दिखाते हुए लोगों को हतप्रभ कर दिया। जुलूस में शामिल हरे झंडे और थिरकते घोड़ों के कदम आकर्षण का केंद्र रहे। साथ ही जुलूस के दौरान किसी प्रकार की कोई अशांति न फैले इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा। महूपुरा मोहल्ला सहित अन्य मोहल्लों में लंगर लगाया गया।
गणेश पंडाल से हुआ स्वागत
ईद मिलाद उन नबी पर शहर में निकले जुलूस का गणेश पंडाल से पुष्पवर्षा कर स्वागत सत्कार किया गया। जुलूस जैसे ही सोमवारिया बाजार स्थित गणेश पंडाल के सामने से गुजरा तो उसका पुष्पवर्षा कर आत्मीय स्वागत कर भाईचारे की मिसाल पेश की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें