रविवार, 21 सितंबर 2025

शहर में आवारा पशुओं का आतंक, नई सड़क पर बड़ा हादसा टला, शहरवासियों ने जताई नाराजगी




शाजापुर। शहर में आवारा पशुओं की समस्या दिनों-दिन विकराल रूप लेती जा रही है और अब यह आमजन की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन चुकी है। शनिवार सुबह लगभग 7.30 बजे शाजापुर के नई सड़क पर एक बड़ा हादसा टल गया, जिसने नगर प्रशासन की लापरवाही को फिर उजागर कर दिया। जानकारी के अनुसार एक छात्रा अपने गांव से स्कूल जा रही थी, तभी अचानक नई सड़क पर मौजूद आवारा पशुओं का झुंड आपस में लड़ाई करने लगा। इस अप्रत्याशित स्थिति में छात्रा का वाहन असंतुलित हो गया। इसी बीच, विपरीत दिशा से आ रहा एक राहगीर भी पशुओं को बचाने के प्रयास में अपना वाहन संभाल नहीं सका और छात्रा के वाहन से टकरा गया। संयोगवश, किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन दोनों वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा। आसपास मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली कि बड़ी जनहानि से बचाव हो गया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि शहर की सड़कों पर आवारा मवेशियों का डेरा आम दृश्य बन गया है। ये मवेशी अक्सर सड़क के बीचोंबीच बैठ जाते हैं या झुंड बनाकर भिड़ जाते हैं, जिससे न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि हादसों का खतरा भी लगातार बना रहता है। कई बार ऐसे हादसों में लोग घायल हो चुके हैं, परंतु प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही प्रभावी व्यवस्था नहीं की गई तो किसी दिन यह लापरवाही किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। उन्होने नगर प्रशासन और पशुपालन विभाग से आवारा पशुओं को नियंत्रित करने, उनके लिए सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराने और सड़कों पर यातायात को सुचारु बनाने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें