रविवार, 21 सितंबर 2025

पुलिस कंट्रोल रूम शाजापुर में कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न निवारण पर जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित



शाजापुर। महिला सुरक्षा एवं स्वस्थ कार्य वातावरण को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से शाजापुर पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय की मौजूदगी में शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम शाजापुर में कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं निवारण) अधिनियम 2013 विषय पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जन साहस टीम के राज्य समन्वयक राजेन्द्र पिपलोदिया, मास्टर ट्रेनर अनूपा, संदीप अस्ताया, आरती सोलंकी एवं एडव्होकेट रामप्रसाद फुलेरिया ने पॉश कानून (2013) के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होने यौन उत्पीड़न की आंतरिक समिति की भूमिका, महत्व और शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया को स्पष्ट किया तथा सुरक्षित एवं समान कार्यस्थल निर्माण में सक्रिय सहभागिता पर बल दिया। स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हेतु जिला अस्पताल के उदय सिंह राजपूत ने एचआईवी के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर स्वास्थ्य परीक्षण टीम में डॉ. जे.पी. शर्मा, सुरेन्द्र भालेकर, भगवानदास गुप्ता, रामकृष्ण फाउंडेशन शाजापुर निधि दवे और प्रवीण शर्मा ने कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में ब्लड टेस्ट, ब्लड प्रेशर, शुगर एवं एचआईवी जांच की गई। किसी भी कर्मचारी में स्वास्थ्य समस्या पाए जाने पर उन्हें उच्च स्तरीय उपचार हेतु निर्देशित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें