शुक्रवार, 19 सितंबर 2025

सेवा पखवाड़ा के तहत विद्यार्थियों ने व्यक्तव्य कौशल प्रतियोगिता में की सहभागिता

शाजापुर। प्रदेश के साथ ही जिलेभर में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य जन भागीदारी, स्वच्छता, सेवा और जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को व्यापक स्वरूप देना एवं नागरिकों तथा विद्यार्थियों में स्वच्छता, सेवा और सामुदायिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना है। इस अभियान के तहत आम जन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास, वोकल फॉर लोकल की भावना को सशक्त करने का प्रयास किया जाएगा। कलेक्टर ऋजु बाफना के निर्देशानुसार अभियान के तहत सभी विभागों को जिलेभर में गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अभियान के तहत जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.विवेक दुबे के मार्गदर्शन में जिले की समस्त शासकीय तथा निजी शालाओं में  सेवा पखवाड़ा अंतर्गत गतिविधि आयोजित की जा रही हैं।  गुरुवार को जिले के हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों ने व्यक्तव्य कौशल प्रतियोगिता में सहभागिता की। इस दौरान 205 स्कूलों के 10025 विद्यार्थियों ने विकसित भारत थीम पर आशु भाषण, कविता, कहानी वाचन, वाद-विवाद संबंधी गतिविधियों में अपनी प्रतिभा दिखाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें