शाजापुर। बीजेपी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को शाजापुर में एक भाषण के दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी उन्होंने कहा था कि "आज के हमारे नेता प्रतिपक्ष ऐसे हैं कि जो अपनी जवान बहन को चौराहे पर चुंबन कर लेते हैं मैं आपसे पूछना चाहता हूं आप में से कोई ऐसा है जो अपनी जवान बहन या बेटी को सार्वजनिक रूप से चुंबन कर लेते हैं।" इस बयान के बाद से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश था, जिन्होंने इस भाई बहन के पवित्र रिश्ते पर सवाल उठाने वाला बताया।
महिलाओं ने मंत्री जी को सद्बुद्धि दो भगवान के लगाए नारे
............
इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया उनके हाथों में मंत्री जी को सद्बुद्धि दो भगवान और नारी शक्ति का अपमान नहीं करेगा हिंदुस्तान जैसे नारे लिखे पोस्ट थे। अन्य कार्यकर्ताओं ने कैलाश विजयवर्गीय मुर्दाबाद और नेता प्रतिपक्ष का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा के नारे लगाए।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि विजय वर्गी का बयां ना सर पर नारी शक्ति का अपमान है बल्कि यह लोकतांत्रिक मूल्यों में के भी खिलाफ है जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी ने मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।
कार्यकर्ताओं ने टेंट लगाकर दिया धरना
......
बस स्टैंड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टेंट लगाकर धरना भी दिया और सरकार पर महिला विरोधी मानसिकता रखने का आरोप भी लगाया । इस प्रदर्शन के कारण बस स्टैंड परिसर में कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। प्रदर्शन समाप्त होने के लगभग 15 मिनट बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अचानक मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला जला दिया, फायर ब्रिगेड के जाने के बाद पुलिस अधिकारियों को पुतला धन की सूचना मिली लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड आई तब तक पुतला पूरी तरह से जल चुका था ।
कांग्रेस नेता सीताराम पवैया अपनी गिरफ्तारी देने के लिए एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान और कोतवाली टीआई संतोष वाघेला के पास पहुंच गए और उनके सामने बैठकर अपनी गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें