शाजापुर। जिले के वरिष्ठ एवं सक्रिय पत्रकार राजेन्द्र राठौर राजा को श्रमजीवी पत्रकार संगठन का जिला महासचिव मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया की सहमति एवं उज्जैन संभाग अध्यक्ष मनोज जैन की अनुशंसा पर जिला अध्यक्ष अभिषेक सक्सेना चिंटू द्वारा की गई है। विदित रहे राठौर लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण हेतु निरंतर कार्यरत रहे हैं। उनके मनोनयन से जिले के पत्रकारों में उत्साह की लहर है। मनोनयन के अवसर पर आयोजित बैठक में वरिष्ठ पत्रकार उमेश टेलर, विजय जोशी, अजय सिंह कुशवाह, ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत आर्य, मोहित राठौर, अमित शर्मा, भरत चतुर्वेदी, संजय राठौर बड़ोदिया, अजहर खान, मोहसिन मिर्जा, आकाश पांचाल, इमरान दस्तक, दीपक अग्रवाल सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें