शाजापुर। प्रदेश के साथ ही जिलेभर में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य जन भागीदारी, स्वच्छता, सेवा और जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को व्यापक स्वरूप देना एवं नागरिकों तथा विद्यार्थियों में स्वच्छता, सेवा और सामुदायिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना है। इस अभियान के तहत आम जन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास एवं सबका प्रयास तथा वोकल फॉर लोकल की भावना को सशक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले की समस्त शासकीय तथा निजी शालाओं में सेवा पखवाड़ा अंतर्गत गतिविधि आयोजित की जा रही है। सोमवार को जिले के सभी माध्यमिक, हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूलों के स्कूली विद्यार्थियों को स्वयं सहित घर परिवार को स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित करने के संबंध में गतिविधि आयोजित कर स्वच्छता प्रतिज्ञा दिलवाई। समन्वयक लोकेश राठौर ने सांदीपनि हायर सेकेंडरी स्कूल तथा जगदीश भावसार नेएमजी कॉन्वेंट स्कूल में गतिविधियों का अवलोकन किया। जिले के 1015 स्कूलों के 14925 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें